राम मंदिर निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है और 90% काम पूरा हो चुका है. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर का विस्तार और राम दरबार को सजाने का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर परिसर अब सम्पूर्ण होने के करीब पहुँच चुका है. बीते एक साल में देश के बेहतरीन सिविल इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स की देखरेख में मंदिर का निर्माण तेजी से आगे बढ़ा है. मंदिर का निर्माण, जिसमें शिखर भी शामिल है, अप्रैल 2025 तक पूर्ण हो जाएगा.