देशभर में राम नाम की गूंज हैं. हर भक्त अपने आराध्य की भक्ति में लीन है. जब राम काज में पूरा देश लगा हुआ है. तो भला प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी कैसे पीछे रहे सकते हैं. कर्नाटक से मंदिरनुमा हनुमंत रथ अयोध्या पहुंचा है. जिसमें राम दरबार है और महादेव भी स्थापित हैं. रामलला के बाल रूप की सेवा के लिए भक्त हनुमान जी भी बाल स्वरूप में रथ में मौजूद हैं.
The temple-like Hanumanth chariot has reached Ayodhya from Karnataka. In which Ram Darbar is there and Mahadev is also established. Devotee Hanuman ji is also present in the chariot in child form to serve the child form of Ramlala.