scorecardresearch

Madhya Pradesh के सीधी में पुलिस थाने में करवाया गया रामायण पाठ, देखिए और भी खबरें

मध्य प्रदेश के सीधी में पुलिस थाने में रामायण पाठ करवाया गया. इसमें पुलिसवालों के अलावा फ़रियादी भी शामिल हुए. वहीं इस मौक़े पर कन्या भोज भी रखा गया साथ ही पुलिसकर्मियों ने छोटे-छोटे बच्चों को गिफ़्ट भी बांटे. रामायण पाठ के दौरान पूरा थाना भक्तिभाव में डूबा नज़र आया. इस थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि लोगों और पुलिस के बीच दूरी कम करने के मक़सद से ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. उनके मुताबिक़ ऐसा करने से लोग ख़ुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और पुलिस के सामने अपनी बात खुलकर रख पाते हैं.

Ramayana recitation was conducted at the police station in Sidhi, Madhya Pradesh. Apart from the policemen, the complainant also participated in this. At the same time, Kanya Bhoj was also organized on this occasion,