scorecardresearch

NRI के लिए दिल्ली से निकली 'रामायण यात्रा' स्पेशल रेल, इन सुख-सुविधाओं से है लैस

रामायण यात्रा नाम से एक ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना की गई है.जो एनआरआई के लिए खासतौर से चलाई गई है. इसमें विदेशी भारतीयों की सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 19 दिन की यात्रा पर निकली ये ट्रेन न केवल अयोध्या बल्कि हर उस पवित्र जगह पर जाएगी जहां श्रीराम गए. इनमें जनकपुर, नंदीग्राम,सीतामढ़ी, बक्सर, काशी विश्वनाथ, श्रृंगवेर, संगमनगरी, हंपी- और रामेश्वरम खासतौर पर शामिल हैं.

A train named Ramayana Yatra has been sent to Ayodhya, which has been run especially for NRIs. In this, full care is being taken of the comfort and convenience of the overseas Indians. This train, which set out on a 19-day journey, will not only go to Ayodhya but also to every holy place where Shri Ram visited. These especially include Janakpur, Nandigram, Sitamarhi, Buxar, Kashi Vishwanath, Shringveer, Sangamnagar, Hampi and Rameshwaram.