scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi 2023: बाबा विश्वनाथ गौना के लिए जाएंगे ससुराल, जानें क्यों मनाई जाती है रंगभरी एकादशी

भगवान भोले की नगरी काशी होली की अल्हड़ मस्ती में डूबने जा रही है. रंग भरी एकादशी पर काशी का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. काशी में इस दिन से होली के महोत्सव की शुरुआत होती है. इस दिन बाबा विश्वनाथ गौरा 'मां पार्वती' का गौना लेने जाते हैं. ऐसे में काशीवासी पूरे हर्षोल्लास के साथ इस उत्सह में शामिल होते हैं.

Lord Bhole's city Kashi is going to drown in the lighthearted fun of Holi. A different form of Kashi is seen on the colorful Ekadashi.