scorecardresearch

Ranthambore: देखने को मिली अनोखी भिड़ंत, बाघ से सामने खड़ा हुआ भालू.. लेकिन जीता आखिर कौन?

सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों को बाघ और भालू के बीच एक दुर्लभ टकराव देखने को मिला. बाघ ने अपने सामने भालू को देखकर हमलावर रुख अपनाया और उसका पीछा किया. भालू ने भी कुछ देर तक बाघ का सामना किया लेकिन फिर पीछे हटकर भाग गया. वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, "ऐसे वाकये कम ही देखने के लिए मिलते हैं जब भालू और बाघ आमने सामने आ जाते हैं." मौके पर मौजूद पर्यटकों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरों में कैद कर लिया.