आज देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने साहिबाबाद से रैपिड रेल का उद्घाटन किया. देश की पहली रैपिड रेल रैपिडेक्स ट्रेन को 'नमो भारत' नाम दिया गया है. इस ट्रेन में कल यानी 21 अक्टूबर से आम लोग सफर कर सकेंगे. देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना लाई गई है. बता दें कि 17 किलोमीटिर का यह सफर है. पहला फेज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक है . रैपिड रेल के पहले फेज में 5 स्टेशन हैं. फेज-1 में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई स्टेशन शामिल हैं. पहले ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी और आखिरी ट्रेन रात के 11 बजे तक चलेगी. टिकट के बात करें तो क्यूआर कोड के जरिए भी यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. कॉमन मोबिलिटी कार्ड से भी सफर की सुविधा मिलेगी. 20 से लेकर 100 रुपए तक रैपिड रेल का किराया है. स्टैंडर्ड क्लास में न्यूनतम किराया 20 रुपए है. प्रीमियम क्लास में 40 रुपए न्यूनतम किराया है. स्टैंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 50 रुपए किराया है.
PM Modi inaugurated Delhi-Meerut Rapid Rail. Knows the ticket fare and route to board the train.