scorecardresearch

Pune में Raveena Tandon की गणपति भक्ति, आरती के दौरान झूमीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पुणे में गणपति भक्ति में लीन नजर आईं. वह श्रीमंत भाऊ साहेब रंगारी गणपति पंडाल पहुंचीं. इस मौके पर रवीना ने बप्पा की विधिवत आरती उतारी और दर्शन पूजन किया. ढोल मंजीरा के साथ उन्होंने पूजा में हिस्सा लिया. आरती के दौरान मंजीरें और भजन की मधुर धुन पर रवीना टंडन झूमती हुई भी दिखाई दीं. उन्होंने अपनी भक्ति और उत्साह से सभी का ध्यान आकर्षित किया. यह पूरा घटनाक्रम पुणे के श्रीमंत भाऊ साहेब रंगारी गणपति पंडाल में हुआ. रवीना टंडन ने इस दौरान अपनी श्रद्धा व्यक्त की.