महाकाल के दरबार में धनवर्षा हो रही है. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन का ये महाकालेश्वर मंदिर शिव भक्तों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. बाबा के दर्शन-पूजन के लिए लगातार विशाल संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं, जिसके कारण मंदिर में रिकॉर्डतोड़ चढ़ावा आ रहा है. देखिए रिपोर्ट
It is raining money in the court of Mahakaal. This Mahakaleshwar temple of Ujjain, one of the twelve Jyotirlingas, is a major center of faith for Shiva devotees. A large number of devotees are continuously reaching here for darshan and worship of Baba and are also donating openly, due to which record breaking offerings are coming to the temple. see report