scorecardresearch

मंहगाई के बीच राहत की खबर, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती

महंगाई के बीच सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी है. बता दें कि लगातार 45 दिन तक पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बढ़ाये गये. और अब जबकि कीमतें बढ़ने का अंदेशा था तो सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी घटाकर बड़ा सरप्राइज दिया है. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं के लिए LPG सिलेंडर पर भी 200 रुपये सब्सिडी देने की घोषणा की गई है.

In the midst of inflation, the government has given a big gift to the common people. The government has given a big relief by reducing the excise duty on the prices of petrol, diesel. Let us inform that the rates of petrol and diesel were not increased for 45 consecutive days. And now that the prices were expected to rise, the government has given a big surprise by reducing the excise duty. Along with this, a subsidy of Rs 200 has also been announced on LPG cylinders for poor women under the Ujjwala scheme.