हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. कुल्लू और आसपास के इलाकों में देवदूत के रूप में भारतीय वायुसेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय वायुसेना के जवान हेलिकॉप्टरों के जरिए प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हुए हैं. कुल्लू के आसपास के जिन दुर्गम क्षेत्रों में सैलाब के कारण लोग फंसे हुए हैं, वहां हेलिकॉप्टरों से खाने-पीने के सामान, दवाइयां और दूसरी जरूरी सामग्री ड्रॉप की जा रही है, ताकि लोगों को बाढ़ उतरने तक जीवन-यापन में दिक्कत न हो. इन क्षेत्रों में प्रशासन राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहा था परंतु खराब मौसम के चलते राहत सामग्री पहुंचाने में भारी कठिनाई आ रही थी. इसलिए अब एयरफोर्स के हेलिक़ॉप्टरों का सहारा लिया गया है. भारी बारिश के चलते कुल्लू के आसपास और हिमाचल के कई इलाकों में सुदूर बसे गांवों का संपर्क दूसरे इलाकों से कट चुका है. ऐसे में वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से इन इलाकों में राहत सामग्री गिराई जा रही है.
Relief work is going on in the flood-affected areas of Himachal Pradesh. Indian Air Force personnel have taken charge in Kullu and surrounding areas. Indian Air Force personnel are engaged in delivering relief material to the affected areas through helicopters. Watch the Video to know more.