scorecardresearch

Republic Day 2023: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, देखिए कहां से होकर गुजरेगी परेड

हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक दिन पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. आज शाम 6 बजे से ही परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरह के ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Like every year, this year also a traffic advisory has been issued by the Delhi Police a day before the Republic Day celebrations. No traffic will be allowed from Vijay Chowk to India Gate from 6 pm today till the parade is over.