आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. साल 1950 में 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था. संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का वक्त लगा था. इस संविधान को 26 नवंबर, 1949 में देश की संविधान सभा ने स्वीकार किया और अगले ही साल 26 जनवरी, 1950 को पूरे देश में यह संविधान लागू किया गया था.
Every year on January 26, India celebrates Republic Day, commemorating the adoption of the Constitution in 1950. Watch the video to know more.