गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सभी ऐतिहासिक इमारतों को तिरंगे वाली रौशनी से सजाया गया. इसके अलावा तमाम रास्तों पर भी रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई गए हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय परिसर को भी तिरंगे के रंग वाली लाइटों से सजाया गया है.
Before Republic Day, all the historical buildings in Jammu and Kashmir were decorated with tricolor lights. Apart from this, colorful lights have also been installed on all the roads. The Jammu and Kashmir and Ladakh High Court premises have also been decorated with tricolor lights.