scorecardresearch

Kedarnath Rescue: केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, श्रद्धालुओं को चिनूक और एमआई-17 से किया जा रहा है एयरलिफ्ट

मौसम खराब होने से केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. पिछले पांच दिनों से सेना के जवान इस रेस्क्यू मिशन में जुटे हुए हैं. ज्यादातर श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है. सेना ने हेलिपैड के करीब ही श्रद्धालुओं के रहने खाने और मेडिकल सहायता का इंतजाम कर दिया है.

Due to bad weather, devotees stranded in Kedarnath are being airlifted to safe places. Army personnel have been engaged in this rescue mission for the last five days. Most of the devotees have been rescued.