आठ दिनों से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूर को बचाने का रेस्क्यू जारी है. सभी को सुरक्षित निकालने का मिशन पिछले आठ दिनों से चल रहा है. हर दिन एक नई चुनौतियों के साथ सामने आ रहा है बावजूद इसके एजेंसियां जी जान से डटी हुई हैं. राहत की बात यह है कि रेस्क्यू टीम मजदूरों तक 6 इंच मोटी पाइप पहुंचाने में कामयाब रही है. मजदूरों की जरूरत के अनुसार खाना तैयार किया जा रहा है. प्लास्टिक की बोतलों में खाना, आलू के टुकड़े, केला, दलिया और खिचड़ी मजदूरों तक पहुंचाई जाएगी.
Rescue is going on to save 41 laborers trapped in the tunnel of Uttarkashi for eight days. The mission to evacuate everyone has been going on for the last eight days. rescue team has succeeded in delivering a 6 inch thick pipe to the workers. Food is being prepared as per the needs of the workers. Food, potato pieces, banana, porridge and khichdi will be delivered to the workers in plastic bottles.