केजरीवाल सरकार की शराब नीति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. आज जब CAG की रिपोर्ट सदन में पेश की गई तो उसमें भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुहर लग गई और रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इससे दिल्ली सरकार के सरकारी खजाने को 2 हजार करोड़ से ज्यादा की चपत लगी है. सवाल है कि CAG रिपोर्ट में शराब घोटाले को लेकर क्या-क्या खुलासे किए गये हैं ? CAG रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं जिसमें लाइसेंस देने में भारी अनियमितता का जिक्र है.