scorecardresearch

Robotic Surgery: जयपुर के SMS में होगी रोबोटिक सर्जरी, 'रोबोट डॉक्टर' करेगा मुफ्त इलाज

राजस्थान में जयपुर के चर्चित एसएमएस हॉस्पिटल में अब रोबोटिक सर्जरी हो सकेगी. इसके लिए रोबोट आ चुके हैं और मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग चल रही है. इसके लिए जरिए कई जटिल बीमारियों में सर्जरी करने की बात कही जा रही है. हालांकि फिलहाल इसमें आने वाला खर्च राजस्थान की हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं के तहत नहीं लिया जाएगा.

Robotic surgery will now be possible in the famous SMS Hospital of Jaipur in Rajasthan. Robots have arrived for this and training of medical staff is going on.