रॉयल कवाली नाइट में सह चाँद निज़ामी, शादाब फरीदी और सोहराब फरीदी निज़ामी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कलाकारों ने कव्वाली के माध्यम से ईश्वर के विभिन्न नामों का उल्लेख करते हुए कहा, "कोई पुकारना अल्लाह, किसी को कोई कहे भगवान और जिसके मन को जैसा भाए वैसा तेरा नाम". इस आयोजन में प्रेम, सद्भाव और भक्ति के संदेश प्रसारित किए गए.