प्रयागराज में आरपीएफ के ज़ोनल ट्रेनिंग सेंटर में तीन दिवसीय 'सुरक्षा का सुपर शो' आयोजित किया गया, जिसमें देश के 16 ज़ोन से 60 प्रशिक्षित कुत्तों ने हिस्सा लिया. इन कुत्तों ने यह प्रदर्शित किया कि वे रेलवे की सुरक्षा के लिए हर खतरे को पहचानकर उसे कैसे खत्म कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में यह देखने को मिला कि ये कुत्ते किसी अनुभवी जांच अधिकारी की तरह ही काम करते हैं. प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे की सीजा ने एक्स्क्लूसिव कैटेगरी में जीत हासिल की, जबकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्निफर और मध्य रेलवे के मैक्स ट्रैकिंग में हीरो बने. इन कुत्तों ने अपने करतबों से यह साबित किया कि वे वफादार होने के साथ-साथ देश की सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहरेदार भी हैं.