विदेश मंत्री एस. जयशंकर का अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में ट्रेन में सफर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जयशंकर वहां के परिवहन मंत्री मातेउस मगाला के साथ ट्रेन की खिड़की के पास बैठे नजर आए. दोनों नेताओं ने इस ट्रेन में मापुटो इलाके से माचावा तक सफर किया. इस यात्रा की खास बात ये रही कि जयशंकर जिस ट्रेन में बैठे, वो मेड इन इंडिया थी. देखें खबरें और भी.
External Affairs Minister S Jaishankar took a ride in a 'Made in India' train in Mozambique. Watch the video for more such updates.