चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा का मामला लगातार सुर्खियों में है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर लगातार चर्चा हो रही है. बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. हालांकि गिरफ्तारी के बाद सीमा और सचिन ने देश के तमाम मीडिया चैनल पर अपनी सफाई दी है. दोनों का कहना है कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं, और अब पूरी जिंदगी साथ रहना चाहते हैं. कोर्ट से दोनों को शर्तों के साथ जमानत मिल चुकी है और वे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में परिवार के साथ रह रहे हैं. सीमा और सचिन के रिश्ते को लेकर उनके इलाके के लोग क्या सोचते हैं. उन्हें सीमा हैदर की बातों पर कितना भरोसा है. जैसे सीमा भारत आई वैसे सचिन क्यों पाकिस्तान नहीं गया. ऐसे तमाम सवालों पर हमारे सहयोगी मनीष चौरसिया ने सीमा-सचिन के घर के पास रहने वाले लोगों से बात की और उनकी राय जानी.
The case of Seema Haider and her lover Sachin Meena, who came to India from Pakistan with four children, is in constant headlines. The love story of Seema and Sachin is being discussed continuously in both India and Pakistan. Many questions are also being raised regarding Seema Haider, who reached India illegally without a visa. However, after the arrest, Seema and Sachin have given their clarification on all the media channels of the country. Both say that they love each other, and now want to live together for the rest of their lives. Both have got bail from the court with conditions and they are living with the family in Rabupura area of Greater Noida. What do the people of his area think about Seema and Sachin's relationship. How much faith does he have in the words of Seema Haider.