scorecardresearch

Noida Kesar Farming: नोएडा में मुमकिन हुई केसर की खेती, इंडोर सैफ्रॉन कल्टीवेशन कॉन्सेप्ट से हो रही फॉर्मिंग

आप केसर के बारे में तो जानते ही होंगे, पूरे भारत में कश्मीर एक ऐसी जगह है, जहां केसर की खेती होती है, लेकिन ये गुजरे जमाने की बात हो जाएगी, क्योंकि दिल्ली से सटे नोएडा में भी केसर की खएती अब मुमकिन है. ये कर दिखाया है एक रिटायर्ड इंजीनियर ने. शुरू में उन्हें नाकामी हासिल हुई. लेकिन उन्होंने हथियार डालना मुनासिब नहीं समझा और उन्होंने जो ठान लिया था, उसे पूरा कर दिखा दिया.

You must have known about saffron, Kashmir is the only place in India where saffron is cultivated, but it will be a thing of the past, because it is now possible to grow saffron even in Noida, which is adjacent to Delhi. A retired engineer has done this. Initially he got failure. But he did not consider it appropriate to lay down his arms and fulfilled what he had decided.