scorecardresearch

Saharanpur में Ganesh Mahotsav की धूम, 1904 मॉडल रॉयल रॉयस पर बप्पा की शाही सवारी

सहारनपुर में गणेश महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. यह 18वीं बार है जब यहां लोगों ने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गणपति बप्पा का दरबार सजाया है. इस बार गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा विशेष रही, जिसे एजे मोटर्स द्वारा डिजाइन किया गया था. शोभायात्रा में गजानन 1904 मॉडल रॉयल रॉयस डिजाईनर कार पर विराजमान थे. यह कार भले ही असली रॉयल रॉयस न हो, लेकिन इसे हूबहू 1904 के रॉयल रॉयस की शक्ल दी गई है. एक व्यक्ति ने बताया, "एक गणेश जी हमारे पूजनीय हैं तो इसलिए हमने इनके लिए गाड़ी भी स्पेशल रोल्स रॉयस बनाई है. स्पेशल इन्हीं के लिए आज तैयार की है. ये 1904 मॉडल रोल्स रॉयस की रेप्लिका बनाई है. पूरे वर्ल्ड में तीन चार ही बची हैं सिर्फ" फूलों से सजी इस शाही सवारी पर सवार होकर बप्पा पूरे शहर में आशीर्वाद बरसाने निकले. ढोल नगाड़ों के साथ निकली सवारी का हर जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. भगवान को भोग लगाया गया और उनकी आरती भी उतारी गई. बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.