scorecardresearch

High-Tech Smart Village: देश का पहला हाईटेक गांव, जहां चोर आने से डरते हैं! जानिए सहारनपुर के थरौली के बारे में

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित थरौली गांव देश का पहला हाईटेक और ISO सर्टिफाइड स्मार्ट गांव बन गया है. यह गांव तकनीक और इनोवेशन की मिसाल है. थरौली में शहरों जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. गांव के चप्पे-चप्पे पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो क्लाउड बेस्ड स्मार्ट फीचर्स से जुड़े हैं. इन कैमरों के जरिए पूरे गांव में 24 घंटे निगरानी होती है. गांव में चारों तरफ स्ट्रीट लाइट्स लगी हैं, जिससे रात में भी दिन जैसा एहसास होता है. यहाँ सुरक्षा के इंतजाम ऐसे हैं कि चोरों को भी गांव में घुसने से डर लगता है. थरौली में हाईटेक कंट्रोल रूम, स्मार्ट स्कूल, लाइब्रेरी और ओपेन जिम भी है, जो इसे अन्य गांवों से अलग बनाता है.