scorecardresearch

Ram Mandir: राम मंदिर के मॉडल की बंपर डिमांड, देश-विदेश से मिल रहे भारी ऑर्डर

यूपी का सहारनपुर दुनियाभर में लकड़ी के फर्नीचर और कला के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनों ये बाजार राम मंदिर के रेप्लिका के लिए जाना जा रहा है. इस मार्केट में इन दिनों राम मंदिर की बाढ़ आ गई है. यहां कारीगर दिन रात राम मंदिर की रेप्लिका तैयार करने में जुटे हैं.

Saharanpur of UP is known worldwide for wooden furniture and art. But these days this market is being known for the replica of Ram Temple. Here the artisans are busy day and night preparing the replica of Ram temple.