Sahitya Aajtak 2023: दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ साहित्य आजतक का शुभारंभ हो गया. आज से 3 दिन तक साहित्य की महफिल सजेगी. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने साहित्य आजतक का आगाज किया. 'तेरे इश्क नचाया' कार्यक्रम में लोकगायक, और गीतकार जसबीर जस्सी ने शिरकत की और सूफी, पॉप-बॉलीवुड गानों से समा बांध दिया.
The literary festival Sahitya Aajtak began in Delhi. Singer Jasbir Jassi participated and enthralled the audience with Sufi, pop-Bollywood songs.