राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों ने इस बार दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. दान पेटी से नौ राउंड में गिनती की गई. गिनती के बाद कुल ₹28,62,12,206 की नकद धनराशि मिली. इसके साथ ही मंदिर को एक किलो 270 ग्राम सोना और 70 किलो चांदी भी दान में प्राप्त हुई है. हर साल करोड़ों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी आस्था के अनुसार दान करते हैं. इस बार भी भक्तों ने बड़ी संख्या में दान किया, जिसमें नकद के साथ बहुमूल्य धातुएं भी शामिल हैं. यह दान भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रमाण है.