अब बात समर फेस्टिवल की. इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है और सैलानी छुट्टियां मनाने बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में गुजरात का सापुतारा हिल स्टेशन सैलानियों से गुलजार हो गया है. यहां बड़ों के साथ-साथ बच्चों के सैर-सपाटे का पूरा इंतजाम है. यहां सैलानी पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ घुड़सवारी का लुत्फ उठाते नजर आए.
Now let's talk about summer festival. These days the weather is pleasant and tourists are reaching hill stations in large numbers for the holidays. In such a situation, the Saputara hill station of Gujarat has become buzzing with tourists. There is a complete arrangement for outings for children along with elders.