scorecardresearch

Saputara Megh Malhar Festival: गुजरात के सापुतारा में मल्हार फेस्टिवल, 13 राज्यों के 350 कलाकार कर रहे कला का प्रदर्शन

गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में इन दिनों मल्हार फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में 13 राज्यों के 350 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह फेस्टिवल हर साल मॉनसून के मौसम में आयोजित होता है. साल 2009 में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इसकी शुरुआत हुई थी. गुजरात सरकार हर साल मेघ मल्हार फेस्टिवल का आयोजन करती है. इस साल यह फेस्टिवल 26 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा.