दिल्ली के सरस मेले में अलग-अलग राज्यों की हस्तशिल्प कला आपको देखने को मिलेगी. साथ ही अलग-अलग राज्यों के पकवानों का स्वाद भी आप चख पाएंगे. असल में ये मेला न सिर्फ खरीदारी का मौका देता है, बल्कि शहरी लोगों को ग्रामीण भारत से जोड़ने का काम भी कर रहा है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 22 सितंबर तक ये सरस आजीविका मेला चलेगा.. यहां करीब 200 स्टॉल लगे हैं और 400 से ज्यादा महिलाएं अपने-अपने राज्यों से यहां पहुंची हैं...बड़ों के अलावा यहां बच्चों के लिए भी काफी कुछ है.