लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस भव्य रूप से मनाया गया. इस दौरान 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संदेश गूंजता रहा, जिसे भव्य एकता दिवस परेड और देशव्यापी 'रन फॉर यूनिटी' के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इस वर्ष पहली बार गणतंत्र दिवस की तर्ज पर आयोजित परेड में सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया, जिसमें 'नारी शक्ति' का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसी टुकड़ियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की झांकियां भी शामिल हुईं.