scorecardresearch

यहां तैयार हो रही मुर्गी के पंख से बनी शॉल और साड़ी, जानें पूरी प्रक्रिया और कीमत

राजस्थान के झालावाड़ में आसनवार कस्बे में एक फैक्ट्री चल रही है जहां मुर्गे या मुर्गी के पंख से शॉल और साड़ी तैयार किए जाते हैं. अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स जैसे देशों में मुर्गे के पंख से बने इन कपड़ों की भारी डिमांड है. एक अमेरिकी कंपनी ने तो एडवांस ऑर्डर भी दिया है. मेड इन इंडिया की इस सक्सेस स्टोरी के पीछे बहुत सारा परिश्रम है, क्योंकि जिस शॉल की कीमत 1200 से शुरू होकर 20 हजार तक जाती है उसे तैयार करना भी एक चुनौती है. इस रिपोर्ट में समझें मुर्गे के पंख से कपड़ा तैयार करने की पूरी प्रक्रिया.

Several products like shawls and sarees are being made from the feathers of chicken in Rajasthan's Jhalawar. There is a huge demand for such products in countries like the US, Canada, and Netherlands.