scorecardresearch

घाटों की सफाई से लेकर मंदिर की सजावट तक, शहर-शहर चल रही सावन की तैयारी

गुरुवार से पवित्र सावन महीने की शुरूआत हो रही है. शहर-शहर सावन की तैयारी चल रही है. सावन के महीने में कांवड़ियों की सहूलियत के लिए प्रयागराज में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग घाटों के साथ-साथ सड़कों पर फैले कचरे को साफ किया गया. साफ सफाई के अलावा पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सर्तक है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से काफी बंदिशें थी, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है.

The auspicious month of Sawan, dedicated to Lord Shiva, will start from Thursday, 14th July. The preparations of Sawan have begun in several cities.