सावन का महीना प्रकृति में हरियाली और ताजगी लाता है. यह महीना तन मन में उमंग और उल्लास भर देता है. सावन के इस पावन महीने में भगवान भी भक्तों के साथ झूला झूलने आते हैं. रामनगरी अयोध्या में झूलन उत्सव की शुरुआत हुई है. इसकी रौनक देखने के लिए दूर दूर से भक्त वहाँ पहुँच रहे हैं. अयोध्या के मणिपर्वत पर झूलन मेला लगा है. यहाँ बरगद के पेड़ के नीचे झूले पड़े हैं और सीताराम विराजमान हैं. मणि पर्वत को फूलों और रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है. बरगद के पेड़ पर झूले टाँगे गए हैं.