scorecardresearch

Kanwar Yatra: भक्ति, आस्था और समर्पण के रंगों से सजी शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा, देखिए विशेष झांकियां

सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान कांवड़ यात्रा में विभिन्न प्रकार की कांवड़ देखने को मिल रही हैं. इनमें लाल और केसरिया रंग की कांवड़, बुलडोजर वाली कांवड़, और रथ कांवड़ शामिल हैं. बिहार के मुंगेर से देवघर के लिए निकली एक टोली ने 54 फीट लंबी कांवड़ तैयार की है. इस कांवड़ में चांदी का उपयोग किया गया है, जिसमें शंकर जी और पार्वती जी का मंदिर बना है. इसमें गणेश जी का छत्र और राम मंदिर का गुंबज भी शामिल है. कांवड़ पर लिखे मंत्र भी चांदी के हैं.