सावन के शुभारंभ के साथ ही शिव भक्त अपने आराध्य का अभिषेक करने के लिए निकल पड़े हैं. हरिद्वार के घाटों से कांवड़ियों का जत्था रवाना हो रहा है. यह यात्रा शिव के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है. सूर्योदय से पहले ही हरिद्वार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए. हर की पौड़ी सहित सभी घाटों पर कांवड़िए अपनी कांवड़ सजा रहे हैं, संवार रहे हैं और गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर प्रस्थान करने की तैयारी कर रहे हैं.