scorecardresearch

Sawan Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में शिव भक्ति से लेकर राष्ट्रभक्ति का अनोखा संगम, यात्रा मार्ग से आईं अद्भुत तस्वीरें

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा की अद्भुत तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिव भक्त गंगाजल भरकर अपने आराध्य के जलाभिषेक के लिए कठिन तीर्थ पर निकले हुए हैं. इस भक्ति के मेले में भोले के अनोखे रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं भक्तों ने झूम कर शिव बारात निकाली तो कहीं पर हाईटेक नंदी की सवारी करते दिखे. मुजफ्फरनगर में 110 भोलों ने मिलकर शिव बारात निकाली, जिसमें रंगबिरंगी लाइट्स के बीच नंदी और हनुमान की झांकी ने सबका ध्यान खींचा. कांवड़ यात्रा में न केवल शिव भक्ति बल्कि राष्ट्रभक्ति का भी अनोखा संगम नजर आ रहा है.