scorecardresearch

Sawan Kanwar Yatra: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का उत्सव जारी, हरिद्वार से दिल्ली तक..दिख रहे अनोखे रंग

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस दौरान कांवड़ यात्रा में भक्ति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कांवड़ भक्तों की आस्था का प्रतीक बनी हुई है और इनका आकर्षण सबका ध्यान खींच रहा है. हरिद्वार से दिल्ली की ओर सड़क मार्ग से चलने पर भोले का अद्भुत संसार और कांवड़ के अनोखे रंग देखने को मिलते हैं. लाल और केसरिया रंग की कांवड़ भगवान शिव और हनुमान को समर्पित हैं, जबकि शक्ति और माता को समर्पित कांवड़ भी दिखाई दे रही हैं. बुलडोजर वाली कांवड़ भी लोगों को आकर्षित और हैरान कर रही है.