आज सावन का आखिरी सोमवार है. सुबह से देश भर के शिवालयों में महादेव के जयघोष हो रहे हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक श्रद्धालु महादेव की भक्ति में लीन हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भारी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं. काशी विश्वनाथ से लेकर रामेश्वरम तक भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. बाबा धाम देवघर में भक्तों ने भगवान वैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर और प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त हाथों में जल और बेलपत्र लेकर जलाभिषेक करने पहुँच रहे हैं.