आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. ब्रह्म मुहूर्त से ही देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. वाराणसी के विश्वनाथ धाम, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, अयोध्या के नागेश्वर मंदिर, दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर, कानपुर के अंदेश्वर मंदिर और हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित कई शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं.