scorecardresearch

Sawan 2025: हरिद्वार में गंगा के घाटों पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, सुरक्षा को लेकर प्रशासन की पैनी नज़र

सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और शिव भक्तों का सैलाब शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा है. काशी विश्वनाथ के दर पर सुबह मंगला आरती में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. प्रयागराज के शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. देश के हर कोने से 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' की गूंज सुनाई दे रही है. हरिद्वार में गंगा के घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल लेने और चढ़ाने के लिए पहुंचे हैं.