देवों के देव महादेव को समर्पित सावन महीने का आज दूसरा सोमवार है. इस अवसर पर देश भर के शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. काशी से लेकर उज्जैन तक के शिव मंदिरों में महादेव की विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है. सावन के दूसरे सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल का विशेष अभिषेक किया गया, जिसके बाद भव्य देव श्रृंगार और महाआरती हुई. सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. वाराणसी, प्रयागराज और देश के अन्य शिवालयों में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, जहाँ भक्त अपने आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए पहुँच रहे हैं. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है और यह सिलसिला दिन भर जारी रहेगा.