आज सावन का दूसरा सोमवार है और इसके साथ ही एकादशी का भी योग बन रहा है. इस दुर्लभ और अत्यंत शुभ संयोग के कारण यह दिन भगवान महाप्रभु की कृपा पाने का विशेष अवसर बन गया है. सोमवार और एकादशी एक साथ होने से भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की पूजा का विशेष महत्व है. देश के कोने-कोने में भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों और तमाम शिव मंदिरों में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं.