scorecardresearch

Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, काशी से मुंबई तक भक्तिमय माहौल..देखिए रिपोर्ट

सावन की पवित्र शिवरात्रि पर देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. काशी नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं. भक्त गंगा से जल लेकर करीब ढाई से तीन किलोमीटर की पदयात्रा कर जलाभिषेक कर रहे हैं. बेलपत्र और दुग्धाभिषेक चढ़ाकर अपनी मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति की कामना की जा रही है. इस दौरान कई अनोखे कावड़िया भी देखने को मिले, जिनमें से एक भदोही से आए कावड़िया पिछले 20 सालों से घुंघरू पहनकर आ रहे हैं. उनका कहना है कि घुंघरू की आवाज से सड़क पर लोग और जानवर अगल-बगल हो जाते हैं और पैरों में दर्द भी नहीं होता. उन्होंने बताया, "बाबा हमारा सभी मनोकामना पूरा कर रहे हैं."