सावन शिवरात्रि के अवसर पर देश भर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में पंचामृत से स्नान और भस्म आरती की गई. बताया गया कि भगवान शिव स्वयं प्रकृति हैं और कलयुग के देवता हैं. इस अवसर पर इंद्र देव ने भी जलाभिषेक किया. आम दिनों की अपेक्षा सावन शिवरात्रि पर भक्तों की संख्या अधिक होती है. गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी कांवड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं.