सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि का पावन अवसर है, जिस पर देशभर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर और दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. कांवड़िए और आम भक्त बड़ी संख्या में जल लेकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर श्रद्धा से अर्पित कर रहे हैं. मंदिर परिसर में बोल बम के जयकारों के साथ भक्ति का माहौल है. भक्तों को आज अंदर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने का मौका मिला है, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया है.