सावन के पहले सोमवार पर देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. गौरी शंकर मंदिर, काशी के आदि विशेश्वर मंदिर और जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. कई मंदिरों में रात से ही भक्त दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे. भक्तों का उत्साह चरम पर था और वे अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे थे.