scorecardresearch

Sawan 2025: सावन के पवित्र महीने में देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

सावन के पवित्र महीने में देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. उत्तराखंड के आदिकेदारेश्वर मंदिर में सावनी उत्सव का आरंभ हो गया है, जहाँ बद्रिकाश्रम में स्थित आदिकेदारेश्वर भगवान बद्री विशाल के पिता के रूप में पूजे जाते हैं. मान्यता है कि आदिकेदारेश्वर के दर्शन करने से केदारनाथ धाम के समान पुण्य प्राप्त होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.