scorecardresearch

Sawan का तीसरा सोमवार: देवघर में आस्था का सैलाब, अनोखी कांवड़ें बनी आकर्षण

कल सावन का तीसरा सोमवार है और देश भर के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सावन के पवित्र महीने में वैद्यनाथ धाम देवघर में श्रावणी मेले की छटा देखते ही बन रही है. हर दिन लाखों की संख्या में भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार के अवसर पर एक दिन पहले से ही हजारों कावड़ियों का हुजूम नजर आने लगा है. श्रावणी मेले में कई ऐसी कांवड़ें हैं जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इन कांवड़ों में धार्मिक और ऐतिहासिक घटनाओं की झलक देखने को मिल रही है. विशेष रूप से वीर बजरंगबली और शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं वाली कांवड़ें श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही हैं. यह मेला भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक विरासत का संगम है.